Video Details

नंदनी ने एसजीएफआई मंडलीय कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल, यूपी कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ

नंदनी ने एसजीएफआई मंडलीय कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल, यूपी कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ

jitendra kalyan
jitendra kalyan
801 subscribers 1.3K Videos 344.2K Total Views
Video ID
mSpwgh_4NEg
View Count
28
Video Duration
0:05:52
Published At
2025-08-14 09:36:01 2mo 20d ago
Video Description
नंदिनी ने जीता भारत सरकार की SGFI आगरा मंडल की कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल । यहाँ इस संसार मे ईश्वर रूपी प्रकृति ने संसार के प्रत्येक बच्चे को बिना किसी भेदभाव के हुनरवान (टेलेन्डे) बनाया हैं ,अथार्त हर बच्चे में कुछ न कुछ टेलेंट हैं, अब उस हुनर को पहचानने वाले होते हैं बच्चे के मातापिता परिवारीजन , गुरुजन ( स्कूल वाले )और समाज , अगर ये लोग ही बच्चों के टेलेंट को नही पहचान पा रहे हैं तो उस बच्चे का टेलेंट उभरने से पहले ही दम तोड़ देगा , इसमे कुसूर उस बच्चे का नही हैं , बल्कि उपरोक्त चारों का हैं । सरकार ने इस संबंध में खेलों के प्रति एक संस्था भी बनाई हैं , SGFI ( स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ) जिसका कार्य बच्चों में खेलों से संबंधित प्रतिभाओं को उभारना हैं , मान्यता प्राप्त प्रत्येक स्कूल के लिए ये व्यवस्था सरकार ने की हैं मगर पिछड़े समाज के आसपास कितने स्कूल हैं जो इस कार्य को करते हैं , स्कूल वालों के पास एक स्पोर्ट टीचर रखने के लिए पैसे नही हैं , उनके पास खेलकूद का सामान और मैदान भी नही हैं । इसीलिए खेलों में पिछड़े समाज की खेल प्रतिभायें नही निकल पाती हैं , अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व न के बराबर होता हैं । इस संबन्ध में सम्राट अशोक हेल्पिंग फिजीकल ट्रेनिंग सेंटर ( निःशुल्क) भीम वाटिका देवरी रोड आगरा ने अपने कोच और ऑफिसियल के सहयोग से सामाजिक स्तर पर एक सुरुआत की हैं , हमारा उद्देश्य और लक्ष्य हैं बच्चों के टेलेंट को उभारना ।